logo

डिपार्टमेंटल लीग का चैंपियन बना कोरबा पुलिस

Bilaspur Desk
डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग फ्लड लाइट क्रिक्रेट टूर्नामेंट सीजन 2 जो कि राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसका रंगारंग समापन कल हुआ। जिसमे राज्य के शासकीय व अर्ध्यासकीय विभिन्न विभागो में कार्यरत कर्मचारियों के बीच क्रिकेट मुकाबला 26 फरवरी से आयोजित हो रहा था.

फाइनल मुकाबला बिलासपुर पुलिस व कोरबा पुलिस के मध्य खेला गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, अध्यक्षता कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि प्रिंस भाटिया, चौकसे ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के चेयरमैन आशीष जायसवाल आदि थे।
इस सम्बन्ध में अख्तर खान ने बताया कि कोरबा पुलिस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और बिलासपुर पुलिस को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. बिलासपुर पुलिस निर्धारित 10 ओवर में 57 रनों में सिमट गया. जिसमें मणि शंकर ने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए कोरबा पुलिस ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया. फाइनल के मैन ऑफ द मैच भवानी रहे.
मैच के मुख्य निर्णायक फरहत खान व सैयद मंजूर अली थे. वही कमेंटेटर के रूप में कृष्णा तिवारी व स्कोर मोईन मिर्जा थे. तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में सीसीएफ फॉरेस्ट डिपार्मेंट बिलासपुर व कोरबा टीचर्स के मध्य खेला गया. जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीसीएफ फॉरेस्ट की टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में 41 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करते हुए कोरबा की टीचर्स की टीम 35 रन ही बना सकी और यह मैच छह रनों से सीसीएफ ने जीत लिया.
मैच समाप्ति के बाद कोरबा पुलिस की टीम को प्रथम पुरस्कार 55555 व कप बिलासपुर पुलिस को द्वितीय पुरस्कार 22222 व कप, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को तृतीय पुरस्कार 11111 व कप, कोरबा टीचर्स को चतुर्थ पुरस्कार 7777 व कप प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले सीसीएफ के सचिन राजपूत को मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर कोरबा टीचर के वेद शर्मा व बेस्ट बैट्समैन शोएब मोहम्मद पीडब्ल्यूडी, बेस्ट विकेटकीपर बिलासपुर पुलिस के भूपेंद्र गुप्ता, बेस्ट कैच भवानी कोरबा पुलिस, हैट्रिक विकेट डॉक्टर11 के सुधांशु को दिया गया.

प्रतियोगिता को सफल बनाने में अखिलेश मेहता, देवकांत रुद्राकर , आसिफ अली, जयप्रकाश मानिकपुरी, विवेक दुबे, योगेश पांडे, मुकेश सिंह, सुनील शर्मा, मुकेश कश्यप, अमित यादव, प्रदीप पांडे, कमलेश पाली, शुभम यादव, मोहम्मद रहमान, सौरभ मजूमदार आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

0
652 views